मथुरा । शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्जलित करकिया । इस मौके पर पीठासीन अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा वाद कारियों अधिकारियों व अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि पीड़ितों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय पहुंचने की उच्चतम न्यायालय की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिस से जल्द से जल्द पीड़ितों को सहायता राशि प्राप्त हो सके। लोक अदालत में कुल धनराशि आठ करोड़ इकतालीस लाख इकसठ हजार हुई हैं तय। मोटर एक्सीडेंट क्लेम के कुल 94 प्रकीर्ण वाद कुल 6 निर्णय हुए हैं।
वाहनों से होने वाली दुर्घटना दुर्घटनाओं से संबंधित लंबित चले आ रहे प्रतिकार वादों में से करीब आठ दर्जन वादों का निस्तारण किया गया इसके अलावा आधा दर्जन प्रकीर्ण वादों का भी निस्तारण किया गया। जिसमें विभिन्न बीमा कंपनियों के द्वारा न्यायालय में पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए के लिए संधि पत्र दाखिल किए।
इस मौके पर क्लेम फॉर्म के अध्यक्ष गिरिराज सिंह सिसोदिया वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी उपाध्याय क्लेम फॉर्म के सचिव ओमवीर सारस्वत ब्रजेश शर्मा राजेश चतुर्वेदी प्रणात शर्मा रघुनाथ सिंह राजावत आशुतोष पाठक दीपक अग्रवाल अशोक सिंह रवि धर्मवीर के अलावा डॉ साधना सक्सेना रामभरोस उपाध्याय घनश्याम सैनी वीरेंद्र सिंह मनीष वसीम अमित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।