वृंदावन। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आने वाले लाखों लाख लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिंतित हैं। वृंदावन आने वाली लाखों की भीड़ को किस तरह दर्शन कराए जा सके उसको लेकर आज मंथन किया गया है। मैने और डीजीपी ने मंडलीय और जनपद के अधिकारियों के साथ पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को मौके पर देखा है।
प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए पीक दिनों में 7 से 10 लाख लोग एक दिन में दर्शन करने आते हैं। आसपास संकरी गलियां है मंदिर में 3 दरवाजे आने के हैं 2 दरवाजे निकलने के हैं। मुख्यमंत्री जी को चिंता है कैसे भीड़ को नियंत्रित करके सुगम तरीके से दर्शन कराए जा सकें इसीलिए में और डीजीपी यहां आए हैं। यहां जो दर्शन करने आ रहे हैं उनको केंद्रित करते हुए व्यवस्था हों ।
पत्रकारों ने मुख्य सचिव से पूछा कि शहर का विकास केवल एक मंदिर के हिसाब से हो रहा है जबकि वृंदावन कई मंदिरों का शहर है। इस पर उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण मंदिर यहां हैं यह संज्ञान में है ये भी अवगत है जो सबसे ज्यादा भीड़ है वह यहीं आ रही है। महत्वपूर्ण कम और ज्यादा की बात नहीं है बात भीड़ नियंत्रण की है कुछ मंदिर ऐसे हैं जिनके पास बड़े बड़े परिसर उपलब्ध हैं लेकिन बांके बिहारी मंदिर बीच शहर में संकरी गलियों से और मोहल्ले में घिरा हुआ है वहां पर भीड़ नियंत्रण करना जरूरी है। इंफ्रास्ट्रक्चर और भीड़ नियंत्रण करना यही मकसद है। ट्रैफिक प्लान फेल के बारे में उन्होंने कहा इस पर चर्चा करेंगे लेकिन मकसद यही है पार्किंग के लिए नियत स्थान हो। जो स्थानीय लोग हैं उनको कम से कम परेशानी हो। मुड़िया पूर्णिमा मेला के बारे में बताया कि समुचित व्यवस्था होगी वह काफी लंबा भी चलता है। उसकी सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेंगी
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि जो भी धार्मिक स्थल हैं जहां श्रद्धालु आते हैं उत्तर प्रदेश के अंदर उसकी एक सुरक्षा स्कीम है। उस स्कीम के तहत ही व्यवस्था की जाती हैं। बांके बिहारी मंदिर के बारे में अभी जो स्कीम है उसको और कैसे बेहतर किया जा सके इस पर मंथन किया गया है। भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को और स्थानीय को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुविधा का स्तर बेहतर किया जाए और बिना कष्ट के दर्शन करा पाए यह देखने के लिए सभी अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। वर्तमान में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जोन स्तर पर कराई जा चुकी है नए उपकरण लिए हैं अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। मुड़िया पूर्णिमा मेला के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल समय से उपलब्ध कराया जाएगा।
पत्रकारों से वार्ता करने से पूर्व दोनों उच्चाधिकारियों ने बिहारी जी मंदिर पहुंच कर बिंदुवार सभी परिस्थितियों को परखा। एसएसपी और डीएम ने उनको सभी समस्याओ से अवगत कराया। आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपमा कुलश्रेष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह वरिष्ठ प्रदेश अधीक्षक शैलेश पांडे उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस बी सिंह मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी सीएमओ डॉक्टर अजय वर्मा सहित जिला स्तर के अधिकांश पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी टीएफसी पर हुई बैठक में उपस्थित रहे।