मथुरा। सोमवार सुबह महानगर में एक बालक ने अपनी मां की मार से बचने के लिए ऐसी कहानी रची जिसे सुनकर सब लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। हम बात कर रहे हैं थाना हाईवे के अंतर्गत आने वाले गांव बाकलपुर निवासी एक महिला कृष्णानगर क्षेत्र में बुटीक चलती है। आज सुबह उसने अपने 11 वर्षीय पुत्र को ₹ 20 यह कह कर दिए कि वह नजदीकी दुकान से जाकर धागे की रील ले आए। बच्चे ने रील न खरीदकर खेलने के लिए 20 रूपये की गेंद ले ली। गेंद लेने के बादउसने सोचा कि अब उसकी मां पिटाई लगाएगी इससे बचने के लिए उसने अपने अपहरण की योजना बना डाली। दो चार पांच घंटे बाद शाम को घर पर फोन कर बताया कि मुझे कुछ लोग ले गए थे जो कि टैंक चौराहा पर छोड़ गए है ।
इस बीच उसकी मां ने कृष्णा नगर पुलिस चौकी में गुम होने की सूचना दे दी थी। पुलिस उसे सी सी टीवी की मदद से खोजने लगी। जैसे ही उस बालक का फोन आया तो उसकी मां ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चे को हर जगह तलाश कर रहे कृष्णा नगर पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रांत तोमर फोन करने वाले स्थान पर पहुंच गए। बच्चा उन्हें महानगर के टैंक चौराहे के पास मिल गया। बच्चे ने बताया कि उसे बदमाश गाड़ी में डालकर ले गए थे। बाद में बच्चे ने बताया कि उसने यह सब कहानी अपनी मां से पिटने से बचने के लिए बनाई थी ।