कमल सिंह यदुवंशी
बरसाना । श्रीराधा रानी मंदिर जाने वाली नई सीढ़ियों पर कुछ लोगों को मांस पकाते देख श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। श्रद्धालुओं के रोष को देख अन्य लोग तो भाग गये एक को पकड़कर श्रद्धालुओं ने उसे पीटते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सोशल मीडिया पर मांस पकाते भिखारी जैसे इन लोगों की वीडियो वायरल हो रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
सुदामा चौक से राधारानी मंदिर की ओर सीढ़ियां जाती हैं। इन्हें नई सीढ़ी कहते हैं। बुधवार की शाम को राधा रानी मंदिर की नई सीढ़ियों पर भीख मांगने वाले कुछ लोगों को मांस पकाते श्रद्धालुओं ने देखा। यह देख श्रद्धालु दंग रह गये। उन्होंने रोष जताते हुए उन लोगों से सवाल किये तो अन्य भिखारी तो भाग गये, एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटायी कर दी उसका मांस फिकवा दिया। श्रद्धालुओं ने थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल को इसकी जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई उस साधु वेशधारी को पकड़ लिया। इसके बाद उसका मेडिकल कराकर चालान कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद निर्वाल और ने बताया कि मंदिर की सीढ़ियों पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला कामा तहसील के गांव सुनहरा (राजस्थान) निवासी संजय पुत्र इंदर है। उसको पकड़कर चालान कर दिया गया है।