मथुरा। गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के मथुरा कैन्ट स्टेशन पर आगमन के अवसर पर एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन की मधुरा शाखा का एक प्रतिनिधि मण्डल ने शाखा मंत्री आर.पी. सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 8 सूत्रीय ज्ञापन उनको सौंपा। जिस पर महाप्रबन्धक ने मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती रेखा यादव को नरमू की मांगों पर तुरन्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यालय स्तर से जो भी कार्य कराए जाने हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन देते समय नरम की मथुरा शाखा से नीरज कुमार मिश्रा रविन्द्र सिंह तोमर बनी सिंह हेमन्त कुमार बी.एल. मीना अमित कुमार शर्मा सुरेश आदि मौजूद रहे ।