मथुरा। महानगर के होलीगेट क्षेत्र स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट की मेडिकल की दुकान से नौकरों के द्वारा लाखों रुपए लागत की दवाओं की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया। ये दवा चोरी की घटना दुकान में काम करने वाले नौकरों ने करीब डेढ़ साल से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मामले की रिर्पोट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित गुरुद्वारा के समीप नरदेव हेल्पलाइन फार्मेसी दुकान स्वामी माधव चतुवेर्दी ने बताया कि दुकान में काम करने वाले कर्मचारी एक-दूसरे से मिलकर बीते डेढ वर्ष से दुकान में रखी महंगी दवाओं की चोरी कर रहे थे। पिछले दिनों जब फार्मेसी का स्टॉक चेक किया गया तो संचालकों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। बाजार में उधारी बढ़ने, दवाईयों न मिलने और बैंक आदि के लेखा-जोखा से मिलान गड़बड़ चल रहा था । जब दुकान पर काम करने वाले लड़कों से एक के बाद एक कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पूरा मामला खुल गया। दुकान स्वामी के अनुसार फार्मसी दुकान पर काम करने वाले राजेश गोला ने ही स्वयं 30-35 लाख रुपए की दवाओं की चोरी की घटना को स्वीकार किया है। बाकी कर्मचारियों से भी कड़ाई से पूछताछ के बाद पूरी धनराशि का पता चल सकेगा।
संचालक माधव चतुवेर्दी ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला राजेश गोला नरदेव हेल्पलाइन फार्मेसी में करीब ढाई साल से काम कर रहा है। इससे पहले भी वह यहां संचालित एसवीसी फर्म में काम कर चुका है। करीब दस साल से वह संस्था का कर्मचारी है। उसने सभी को अपने विश्वास में लेकर चोरी की घटना को अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। चोरी सीसीटीवी कैमरों को ढककर करते थे। जब एक कर्मचारी दुकान से दवा चोरी करता था तो दूसरे कर्मचारी द्वारा उसे बैकअप दिया करता था। वह कभी कैमरा बंद कर देता तो कभी कैमरा साफ करने लग जाता। कभी बटन पर हाथ मारता तो कभी कुछ जिससे चोरी करने वाला कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे में नहीं आ पाता था। इसी प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था।
कैमरे पर खड़े रहने वाले लड़के को कर्मचारियों द्वारा हर बार 1000-500 रूपया दे दिया जाता था। इस मामले में दुकान पर काम करने वाले राजेश गोला पुत्र चिरंजीलाल निवासी आचार्य नगर सदर बाजार आकाश चतुर्वेदी नि. गजा पायसा कोतवाली गौरव सारस्वत पुत्र विष्णु सारस्वत निवासी लक्ष्मीनगर जमुनापार सोनू सैनी पुत्र हरचरनलाल निवासी सदर बाजार और अनिल गोला पुत्र चिरंजीलाल निवासी एके मेडिकल स्टोर टाउनशिप के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू की दी है। आरोपित नौकरों से पूछताछ की जा रही है।