मथुरा । मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी एक बार फिर बडी जीत दर्ज की है । बता दें कि हेमा मालिनी इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में थीं । हेमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर को 2,93,407 वोटों से हराया हैं । बसपा उम्मीदवार सुरेश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। हेमा मालिनी को 510064 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216657 वोट, बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को 127508 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप को 15665 वोट हासिल हुए हैं।