मथुरा,आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मथुरा में एसडीओ रहे एवं आगरा में तैनात एसई स्टोर राकेश वार्ष्णेय को कानपुर विद्युत आपूर्ति कारपोरेशन (केस्को) में निदेशक वाणिज्य के पद पर नियुक्त गया गया है।
दक्षिणांचल मुख्यालय में तैनात अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार अधीक्षण अभियंता मौ. सागिरष् अधिषासी अभियंता प्रवीण कुमार, अधीषासी अभियंता जितेंद्र कुमार आदि ने भी स्वागत किया।। मंगलवार को आगरा में इंजीनियरों के अलावा राजीव सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बुके भेंट कर उनको बधाई दी गई। इसके अलावा अन्य डायरेक्टर भी अलग-अलग कंपनियों में नियुक्त किए गए हैं।