मथुरा। वृन्दावन पुलिस और स्वाट टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले एक युवक और सात महिला तस्करो के गिरोह को 56 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि जनपद के धार्मिक स्थलों पर नशा का कारोबार करने वालों की लगातर शिकायत मिल रही थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक वृंदावन आनंद कुमार शाही और स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार ने मुखबिर की सूचना आज रविवार को नगर में गांजे की तस्करी कर रहे गोपाल पुत्र स्व. जनक लाल निवासी म.न. 1455 मोहल्ला कोस्टा शारदा चौक थाना गढा जिला जबलपुर म.प्र. के अलावा व 7 महिला तस्करों को पानीघाट परिक्रमा मार्ग वृन्दावन के पास से 56 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा के सहित गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत करीब ₹8 लाख रुपए बताई जा रही है।