क्या आप भी फोन पर स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हो गए हैं? तो टेंशन न लें। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड पहले से कहीं ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। इंटरनेट स्पीड खराब होने की वजह से हमारा यूजर एक्सपीरियंस काफी ज्यादा खराब हो जाता है। ऑनलाइन एक्टिविटी जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग और गेमिंग का मजा भी स्लो इंटरनेट बिगाड़ देता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स को अपना कर आप इंटरनेट स्पीड को पहले से कहीं ज्यादा फास्ट कर सकते हैं। आइये कुछ खास टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं
नेटवर्क सेटिंग्स को करें रीसेट
कई बार फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में दिक्कत आ जाती है, जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसे में आप फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करके इसे फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Settings > System > Advanced > Reset options > Reset Wi-Fi, मोबाइल एंड ब्लूटूथ और फिर कंफर्म पर क्लिक करके इसे रीसेट करें। इसे करने के बाद काफी हद तक इंटरनेट की स्पीड में सुधार देखने को मिल सकता है।
सही नेटवर्क मोड सेट करें
अगर आपके पास ड्यूल सिम वाला कोई डिवाइस है, तो यह चेक करें कि आपने फास्ट इंटरनेट के लिए सही सिम को डेटा सिम के तोर पर सेट किया है या नहीं। साथ ही फोन की सेटिंग्स में जाकर LTE/4G/5G मोड को ऑन करें, ताकि आपको फास्ट नेटवर्क मिल सके। यही नहीं आप 5G ओनली मोड को सेलेक्ट करके और भी बेहतर स्पीड का मजा ले सकते हैं। हालांकि इस फीचर का एक नुकसान भी है, अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां 5G की रेंज नहीं है तो इससे नेटवर्क पूरी तरह गायब हो जाएंगे।
इसलिए 5G ओनली मोड का यूज उन इलाकों में करना सबसे बेहतर होगा जहां 5G कवरेज स्टेबल और स्ट्रांग है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां 5G नेटवर्क नहीं है, तो ऑटोमेटिक नेटवर्क मोड को सेट करना ज्यादा अच्छा रहेगा, ताकि आपका डिवाइस जरूरत के हिसाब से 4G या 3G नेटवर्क पर शिफ्ट कर सके।
सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें
आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो नया फोन तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसे टाइम पर कभी अपडेट नहीं करते। कुछ लोग तो चार-चार महीने तक फोन बिना अपडेट के इस्तेमाल करते हैं, जिससे फोन में समस्याएं बढ़ने लगते हैं। कंपनियां समय-समय पर फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए नए-नए अपडेट जारी करती हैं। कुछ अपडेट प्राइवेसी को बेहतर करते हैं तो कुछ फोन की परफॉर्मेंस और नेटवर्क में सुधार लाते हैं, लेकिन इन अपडेट्स को इग्नोर करना कई बार भारी पड़ जाता है और इससे फोन में आपको भी स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर अपने फोन को अपडेट जरूर करें।