मथुरा। मथुरा वृंदावन क्षेत्र की जनता को भीषण गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए नगर निगम द्वारा मुख्य चौराहे-तिराहों पर टैंकरों एवं स्प्रिंगलर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। निगम की इस व्यवस्था से आम नागरिकों और राहगीरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से कुछ हद तक राहत मिल रही है।
महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशानुसार वर्तमान में भीषण गर्मी (हीट वेब) के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा नगर के समस्त मुख्य मार्ग तिराहे एवं चौराहों पर स्प्रिंकलर तैनात किए गए हैं। स्प्रिंकलरों के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है जिससे आम नागरिकों एवं राहगीरों को गर्मी की तपिश से कुछ हद तक राहत प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार हीट वेब तेज लू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा 02 स्प्रिंकलरों के माध्यम से निरंतर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ।
नगर आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार स्प्रिंकिलों से मंगलवार को नगर के हृदय स्थल होली गेट के साथ साथ बीएसए रोड, डीग गेट चौराहा, भरतपुर गेट चौराहा, मसानी चौराहा आदि मुख्य मार्गों पर छिड़काव कराया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के प्रकोप के कम होने तक ये प्रक्रिया निरंतर चलेगी।