ओरलैंडो । सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को मैनचेस्टर सिटी को एक्स्ट्रा टाइम में 4-3 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ अल-हिलाल ने क्वार्टरफाइनल में ब्राजील के फ्लूमिनेंस के खिलाफ मुकाबले में जगह बना ली है। मैच का निर्णायक गोल मार्कोस लियोनार्डो ने 112वें मिनट में किया, जो उनका मैच का दूसरा गोल था। इससे पहले सिटी ने 9वें मिनट में बर्नार्डो सिल्वा के गोल से बढ़त बनाई थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही छह मिनट के भीतर अल-हिलाल ने दो गोल दाग दिए। लियोनार्डो और माल्कम ने तेजी से दो हमले कर टीम को आगे कर दिया। हालांकि 55वें मिनट में एरलिंग हालैंड ने बराबरी का गोल कर सिटी को मुकाबले में वापस ला दिया। मैच के नियमित समय में स्कोर 2-2 रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। 94वें मिनट में कालीदू कूलिबाली ने रूबेन नेवेस के कॉर्नर पर हेडर से गोल कर अल-हिलाल को फिर से बढ़त दिला दी।
फिल फोडेन ने रयान चेरकी के पास पर शानदार फर्स्ट-टाइम वॉली लगाकर सिटी के लिए स्कोर फिर बराबर किया। लेकिन अल-हिलाल ने हार नहीं मानी। 112वें मिनट में लियोनार्डो ने मिलिंकोविच-साविच के हेडर पर एडरसन द्वारा बचाए गए शॉट के रिबाउंड को गोल में बदल दिया और टीम को जीत की राह दिखा दी। सिटी का पहला गोल रेनन लॉडी की क्लियरेंस के बाद बर्नार्डो सिल्वा के पैरों में आया, जिन्होंने पास से गेंद को नेट में डाला। हालांकि रिप्ले में यह साफ दिखा कि इस मूव के दौरान रयान एत-नूरी के हाथ से गेंद हल्की सी टकराई थी, लेकिन रेफरी ने अल-हिलाल के विरोध को खारिज कर दिया। अल-हिलाल के गोलकीपर यासीन बुनू ने पहले हाफ में मैनचेस्टर सिटी के कई हमलों को नाकाम कर दिया और टीम को मैच में बनाए रखा। यही नहीं, उन्होंने पूरे मैच में कई बार क्लच सेव किए।
मैच के बाद कूलिबाली ने कहा, “हम जानते थे कि ये मुकाबला दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ है। हमने अपना टैलेंट और टीम की ताकत दिखाने की कोशिश की और हम बहुत खुश हैं कि हमने यह जीत हासिल की।” अब अल-हिलाल की टीम का सामना क्वार्टरफाइनल में ब्राज़ील के फ्लूमिनेंस से होगा, जो इस मुकाबले के बाद और भी ज़्यादा दिलचस्प हो गया है।