मथुरा । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद मथुरा के विधि कॉलेज के छात्रों हेतु ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम दिनांक 01 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के तत्त्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यकम के अंतर्गत विधि छात्रों को विधिक सेवा अधिनियम के विषय में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी जायेगी।
अपर जिला जज/सचिव सुरेंद्र प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा बताया गया कि उक्त ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम जनपद मथुरा के जोनल जनपद आगरा में आयोजित होना है, जिसमें जनपद के विधि कालेज के वे विधि छात्र/छात्रायें जो कि 5 वर्षीय अथवा 3 वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं तथा ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने हेतु इच्छुक हैं। ऐसे विधि विद्यार्थियों के आवेदन पत्र सम्बन्धित कालेज के विभागाध्यक्ष के अनुशंसा/नामांकन पत्र के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा में स्वयं, डाक के माध्यम से अथवा जनपद न्यायालय मथुरा के ई-मेल पते dcmat@allahabadhighcourt.in पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा के ई-मेल पते dlsamathura2012@gmail.com पर तथा जनपद न्यायालय, आगरा के ईमेल पते dcagr@allahabadhighcourt.in पर स्वच्छ पीडीएफ फार्मेट पर दिनांक 25.05.2024 तक प्राप्त करा सकते हैं।
अतः जनपद मथुरा के विधि कालेज में 03 वर्षीय व 05 वर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम में प्रतिभाग करें एवं लाभ उठायें।