अहमदाबाद । आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ दूसरे क्वालिफायर के रूप में फाइनल प्रवेश का एक मौका और मिलेगा। अब सवाल उठता है कि अगर यह मैच बारिश में धुल जाता है तो इस मैच का नतीजा क्या होगा। इसके अलावा क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्वालिफायर-एक के लिए रिजर्व डे रखा है? आइये जानते हैं…
क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में बारिश का खतरा नहीं हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान हीटवेब का दौर जारी रहेगा जबकि बूंदा-बांदी की गुंजाइश ना के बराबर है। वहीं, अगर इस मैच में बारिश खलल पैदा करती है तो फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, लीग स्टेज के मुकाबले प्लेऑफ के नियम काफी अलग हैं।
रिजर्व डे पर होगा मैच?
क्वॉलिफायर एक, एलिमिनेटर, क्वॉलिफायर दो और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके अलावा 120 मिनट का अतिरिक्त समय भी मैच डे पर रखा जाता है। इस दौरान अगर बारिश विलेन बनती है तो मैच रात 9:40 बजे शुरू हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि देरी से शुरू होने के बावजूद यह मुकाबला 20 ओवर का ही होगा। वहीं, अगर मुकाबला शुरू होने के बाद बारिश होती है और खेल पूरा नहीं हो पाता है तो अगले बाकी का मैच खेला जा सकता है। ऐसे में दर्शकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।