40 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए
मथुरा। कृष्णकुलम सीनियर सेकंडेरी स्कूल ने अपने पाँचवे वर्ष में शत प्रतिशत परिणाम के साथ ही कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में दिशा चौधरी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं निखिल चौधरी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे । खुशी ने 92 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। करीब 16 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए वही 40 प्रतिशत छात्रों ने 80 से अधिक 55 प्रतिशत छात्रों ने 70 से अधिक और किसी भी छात्र के किसी भी विषय में कोई कंपार्टमेंट नहीं आई है।
कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में साइंस का शत प्रतिशत परिणाम रहा जिसमें हिना पाठक 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उदित गुप्ता 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। प्राची चौधरी ने 87.5 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । करीब 50 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।आर्ट्स का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा ।
कृष्णाकुलम के निर्देशक कृष्ण कुमार शर्मा मुन्ना भैया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ट्यूशन रहित शिक्षा जोकि कोचिंगों के दौर में असंभव सी लगती हैं वहाँ कृष्णकुलम के बच्चों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम हैं कि आज कृष्णकुलम ने कुछ ही वर्षों में जिले में अपना मुख्य स्थान बना लिया हैं एक ओर जहाँ सीबीएसई की परीक्षाओं में स्कूल के बच्चें अपना परचम लहरा रहे है वही आई.आई.टी, नीट, एनडीए, कीलेट जैसी परीक्षाओं में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 11वीं के छात्रों के प्रवेश के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की जिन भी बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये है उनकी कक्षा 11 व 12 की स्कूल की फीस उनका ट्रस्ट भरेगा।
एकेडेमिक डायरेक्टर पवन इन्द्रमणि ने कहा मुझे यकीन है कि जिस मेहनत और लगन से उन्होंने ये परीक्षा परिणाम प्राप्त किया हैं, वह इसी प्रकार आगे भी मेहनत कर के सभी नाम रोशन करेंगे। कृष्णाकुलम स्कूल के सचिव ई. दीपक मुकुटमणि ने कहा लागतर पांचवे वर्ष में यह सब हासिल करना छात्रों की मेहनत शिक्षकों के अथक प्रयास और अभिभावकों के साथ के कारण संभव हो पाया हैं ।
कृष्णाकुलम की प्रधानाचार्या ई. शुभम गोधर सहित शिक्षक पूर्णिमा गुप्ता गिर्राज सिंह पुष्पेन्द्र सिंह राशी जैन अनुज रस्तोगी नवीन मिश्रा हरि शंकर अग्रवाल योगेश सिंह महिपाल सिंह प्रशांत सक्सेना सूर्य प्रकाश डेरिंग आदि ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।