मथुरा। बाजना नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि रहे लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय का आज कोरोना संक्रमण के चलते स्वर्गवास हो गया है। बे करीब 58 वर्ष के थे। वर्तमान में उनका के.एम मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। बीते 1 साल से वे लकवा ग्रस्त होने के कारण काफी अस्वस्थ थे। उनके भाई महेश वार्ष्णेय ने बताया कि उनका एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वेंटिलेटर बेड की उनको बहुत जरूरत थी किसी अस्पताल में नहीं मिला जब उनको केएम मेडिकल में भर्ती कराया गया। मांट तहसील अंतर्गत नौझील के निकट कस्बा बाजना निवासी लक्ष्मीनारायण बहुत ही मृदभाषी सरल किस्म के भले इंसान थे।
उनके निधन की खबर से नौझील बाजना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वह काफी वर्षो से मथुरा शहर के कृष्ण नगर क्षेत्र में रहते थे। वह क्षेत्र में लच्छो सेठ के नाम से प्रसिद्ध थे। ज्ञात रहे कि उनकी धर्मपत्नी रश्मि वार्ष्णेय बाजना नगर पंचायत की चेयरमैन रही थी।
Wow, incredible blog structure! How lengthy have you ever been running
a blog for? you make blogging glance easy. The total look of
your site is magnificent, as neatly as the content material!
You can see similar here sklep