मथुरा। इंडियन प्रीमियर लीग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये अमर नाथ विद्या आश्रम सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के विशाल खेल मैदान में 4 व 5 मई शनिवार तथा रविवार को फैन पार्क में विशाल स्क्रीन लगा कर मथुरा के खेल प्रेमियों के लिये अमर नाथ विद्या आश्रम तथा बी.सी.सी.आई. के सहयोग से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गयी है ।
इस सम्बन्ध में अमर नाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार वाजपेयी ने बताया कि हमारे देश में क्रिकेट की लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग क्रिकेट मैच को दीवानों की तरह देखते हैं । उन्होंने बताया कि यह बड़े ही गर्व और हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश में बड़े शहरों के मुकाबले मथुरा के खेल प्रेमियों के लिये अमर नाथ विद्या आश्रम के खेल मैदान में यह भव्य आयोजन कराया जा रहा है ।
क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के सचिव कमल चावला अमर नाथ क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष रीतेश शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से ब्रजवासियों के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के मैच को बड़ी स्क्रीन पर लाईव दिखाया जा जायेगा जिसको देख कर सभी दर्शक बड़े स्टेडियम की तरह मैच देखने का आनन्द ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैच दिखाने के लिये अमर नाथ विद्या आश्रम में खेल मैदान में जहां सभी के लिये दोनों दिन फ्री एन्ट्री रखी गयी है वहीं फूड स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं । मैच के दौरान में बच्चों के लिये फन एक्टीविटी की भी व्यवस्था की गयी है ।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव कमल चावला ने बताया कि आई.पी.एल. फैन पार्क 4 मई शनिवार को सायं 6.30 बजे से आर.सी.बी. बनाम गुजरात टाईटन, 5 मई रविवार को दोपहर में 2.30 बजे से पंजाब बनाम चैन्नई तथा सायं 6.30 बजे से लखनऊ बनाम के.के.आर. के मध्य मैच दिखाया जायेगा ।