मथुरा। योगी सरकार 0.2 में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर बुल्डोजर की दहाड़ जारी है। जनपद में मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर लगातार ऐसी कॉलौनियों को जमींदोज करने में जुटा है जो सरकारी भूमि के अलावा मानकों की अनदेखी कर विकसित की गयी है। इस क्रम में आज विप्रा की टीम ने मथुरा -भरतपुर रोड पर विकसित की जा रही अवैध कॉलौनियों पर गाज गिरायी है। जानकारी के मुताबिक भरतपुर रोड़ पर राजेंद्र सिंह व जगदीश नौहवार द्वारा चंदनवन पब्लिक स्कूल के पास तथा लाल सिंह व ललित कुमार द्वारा चंदनवन स्कूल से आगे अवैध रूप से भू-विभाजन कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिस पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एंड विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए वाद संख्या 384 2021-22 383 2021-22 दायर किया गया। साथ ही अवैध निर्माण करता को सुनवाई के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बावजूद भी अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा कॉलोनी को नियमितीकरण कराने में कोई रुचि नही दिखाई गयी।
जिस पर विप्रा सचिव राजेश सिंह द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के तोड़ने के आदेश पारित किए गए जिसके अनुपालन में आज थाना हाईवे पुलिस बल व प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बुल्डोजर ने अवैध निर्माण के रूप में बनी चाहर दीवारी सहित अन्य पक्के निर्माण सड़क आदि को जमींदोज कर दिया। इस दौरान अवर अभियंता मनीष तिवारी दिनेश कुमार मनोज अग्रवाल अनिरुद्ध यादव और सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.