मथुरा। अजयराम द्वारा निर्मित एवं निर्देशित और मुकेश पंडित द्वारा लिखित हिन्दी फीचर फिल्म “मैरिज डॉट कॉम” का प्रीमियर शो शहर के स्थानीय सिनेमा हॉल में हुआ जिसमें फिल्म के कलाकार एवं निर्माता-निर्देशक,गीतकार,लेखक आदि ने भाग लिया । प्रीमियर शो के दौरान फिल्म के निर्देशक ने बताया कि हमारी फ़िल्म की शत-प्रतिशत शूटिंग ब्रज-क्षेत्र में ही हुई है और इस फिल्म के 90 प्रतिशत कलाकार तथा तकनीशियन ब्रज और उत्तर-प्रदेश के हैं । फिल्म के नायक विकास गौतम एवं सहनायक जितेश असीवाल आगरा के है। खलनायक गौरव सिंह लखनऊ के है ।
संगीतकार आदित्यराज शर्मा गायिका राजनंदिनी शर्मा गोरखपुर के हैं। केमरामेन अजीत मथुरा के हैं और फिल्म के समस्त चरित्र-कलाकार मथुरा के हैं जिनमें शकील अहमद मनीष पाल रितु सिंह चेतना शर्मा उर्मिला चौधरी पूजा गोस्वामी देवेंद्र पाल रुस्तम सिंह लोधी हेमंत शर्मा विकास शर्मा साजन चतुर्वेदी मास्टर शौर्य चतुर्वेदी वैभव सिंह गौरव पंडित इब्राहिम खान बिहारीलाल गुप्ता ऋषभ शर्मा भगवान दास धनगर हर्षित कश्यप मनोज कुमार गुप्ता अमन चौधरी आदि प्रमुख हैं।
फिल्म के लेखक गीतकार एवं क्रिएटिव डायरेक्टर मथुरा निवासी मुकेश पंडित ने बताया कि “मैरिज डॉट कॉम” नायिका-प्रधान फिल्म है जिसमें नारी-सशक्तिकरण की बात बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत की है। फिल्म में दिखाया है कि कभी भी स्त्री को कमजोर नहीं समझना चाहिए। जब जब स्त्री के मान-सम्मान पर चोट पहुँचती है तो आम ग्रहिणी भी देवी दुर्गा का रूप रखकर महिषासुर रूपी राक्षस का अंत करती है।
फिल्म के नायक विकास गौतम एवं सहनायक जितेश असीवाल ने कहा कि फिल्म में ब्रज के कल्चर को बखूबी दिखाया है। फिल्म की नायिका गहना वशिष्ठ और सहनायिका आयुषी तिवारी ने कहा ब्रज- क्षेत्र में बहुत सुंदर लोकेशन हैं यहाँ पर फिल्म बनती रहनी चाहिये।