मथुरा । मथुरा वृंदावन में तीन दिवसीय लॉकडाउन के दूसरे दिन मुख्य मार्गों पर सैनिटाइजेशन के कार्य में देरी होने का खामियाजा मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को एक दिन का वेतन काटने के आदेश से भुगतना पड़ा है फटकार उनको अलग से मिली है । इसके अलावा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पीड़ितों से धनराशि ऐठने वालों के खिलाफ f.i.r. के आदेश दिए गए हैं वही नालों की धीमी सफाई गति पर भी कड़ी नाराजगी के साथ 1 हफ्ते का समय तय किया गया है।
रविवार को नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा महापौर मुकेश आर्य बंधु के साथ निरीक्षण को निकले। उनका पूरा फोकस धर्म नगरी वृंदावन की व्यवस्थाओं पर रहा। निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री झा को सैनिटाइजेशन कार्य में देरी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने सीएफआई रामानंद त्यागी का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश कर दिए। इसके अलावा वह समाचार पत्रों में प्रकाशित नगर के रंग जी और गोरा नगर नाले की सफाई संबंधी न्यूज़ की जानकारी के लिए मौके पर पहुंचे। नगर आयुक्त को बताया गया कि नाला निर्माण के कारण समस्या आ रही है इस पर आदेश दिया गया कि 1 हफ्ते में वृंदावन के सभी नाले साफ हो जाने चाहिए वरना कार्रवाई भुगतनी होगी। वृंदावन नगर के मोक्ष धाम स्थल पर पहुंचकर नगर आयुक्त ने वहां व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी अंतिम संस्कार के लिए धनराशि ली तो उसको जेल के अंदर जाने से कोई बचा नहीं सकता।
उन्होंने वार्ड नं.-49, पत्थरपुरा एवं वार्ड सं.-63 में सैनेटाईजेशन विषेश स्वच्छता अभियान कें दौरान सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । सफाई, एन्टीलार्वा का छिडकाव संतोष जनक मिला । रंगजी नाला एवं गौरा नगर नाले के बारे में स्वच्छता निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसके रोक दिया गया था माह में दो बार नाले के सफाई कराया जाती है जिस पर नगर आयुक्त ने आदेश दिए कि समस्त नालों को प्रत्येक सप्ताह सफाई करायी जाय और एन्टीलार्वा का छिडकाव कराया जाय। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को निर्देषित किया कि मोक्ष धाम को प्रतिदिन दो पालियों मेे सैनेटाइज कराया जाये तथा नियमित सफाई एवं समुचित स्टाॅफ की तैनाती की जायें। सफाई निरीक्षक ने बताया कि दो कर्मचारी पीपीटी किट के साथ मोक्षधाम पर तैनात है संचालन समिति द्वारा किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने उपस्थिति कर्मचारियों को स्पष्ट रुप से कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शव के अन्तिम संस्कार के लिये कोई धनराशि नही लेगा शिकायत मिली तो एफ.आई.आर. दर्ज करा दी जायेगी।
उक्त के अतिरिक्त वार्ड सं.-65 छीपीगली में सीवर लाइन डालने के उपरान्त ठेकेदार द्वारा अभी तक मलवा न उठाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक अभियन्ता (जल) नन्द किशोर को आदेश किया गया कि वह आज सायं हर हाल में मलवा उठवा दे अन्यथा ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुये स्थानीय निवासियों की असुविधा को लेकर एफ.आई.आर दर्ज करा देंगे । निरीक्षण के समय राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष चन्द एवं सौरव अग्रवाल प्रधान लिपिक श्रीगोेपाल वषिश्ठ कर लिपिक गोपाल प्रसाद शर्मा स्वास्थ्य लिपिक राजकुमार सरस आदि कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहें। नगर आयुक्त के कड़े रुख को देखकर अधिकारी कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.