मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने शनिवार को दो करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया है। इस भूमि पर पक्की बाउंड्री निर्माण कार्य कर कब्जा किया कर लिया गया था। जेसीबी से इसको ध्वस्त कर दिया गया।
मथुरा वृंदावन नगर निगम की भूमि को अवैध कब्जे अथवा अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 2 मार्च को सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में राधे बिहारी लेखपाल एवं नगर निगम की टीम मौजा असगरपुर खसरा संख्या 226 सरकारी आबादी की भूमि लगभग 1500 वर्ग मीटर को कब्जा मुक्त करने के पहुंच गई। उक्त भूमि पर फतेह सिंह, प्रहलाद सिंह, नेपाल सिंह आदि द्वारा पक्की बाउंड्री निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया हुआ था जिसकी बजरी कीमत लगभग 2 करोड़ रु है।
सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि निगम की टीम द्वारा उक्त पक्की बाउंड्री वॉल को हटाकर नगर निगम मथुरा वृंदावन के स्वामित्व का बोर्ड स्थापित करा दिया। उन्होंने बताया कि जिन जिन स्थानो पर अवैध कब्जे की निगम प्रशासन को शिकायत मिल रही है वहा कार्यवाही की जा रही है।