मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100 वी महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में 2031 का मास्टर प्लान स्वीकृत कर दिया गया है इसके अलावा दो बड़े प्रोजेक्ट जैत और वाटी में बनने वाली आवासीय कॉलोनी को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में बुधवार को हुई मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ऋतू माहेश्वरी ने प्राधिकरण की पुरानी बिल्डिंग को तुड़वाकर पार्किंग सहित चार मंजिला भवन 26 करोड रुपए में बनाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृष्णा बिहार आवासीय कॉलोनी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सचिव ओएसडी तथा मुख्य वित्त लेखाकार के आवास 8 करोड रुपए में बनाए जाएंगे। वही चार पेट्रोल पंप और एक इंटर कॉलेज को भी निर्माण हेतु विशेष अधिकार के तहत अनुमति प्रदान कर दी गई है। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के अनुसार बैठक में 15 प्रस्ताव थे। उन्होंने बताया कि आवासीय योजना जो भी प्राधिकरण की चल रही है उन सब में रिक्त प्लाट फ्लैट की एचडीएफसी बैंक के माध्यम से ई नीलामी कराई जाएगी। 2008 में बनी प्राधिकरण की उपविधि को यथा संशोधित करते हुए अंगीकृत कर लिया गया है। कई घंटे चली इस बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ओ एस डी प्रसून द्विवेदी के अलावा बोर्ड सदस्य नवीन मित्तल डा डी एन गौतम आदि मौजूद रहे।