मथुरा। एक माह दर-बदर भटकने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा एक पीड़ित परिवार को उसका कुर्क किया गया घर निर्मुक्त कर दिया गया। विगत 8 जनवरी 24 को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में महानगर के राधापुरम एस्टेट निवासी महेश वशिष्ट के घर को कुर्क कर दिया गया था जिसकी सुनवाई जिलाधिकारी न्यायालय में हुई। दोनो पक्षों को सुनने और साक्ष्यों को परखने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कुर्क आवास को मुक्त करने के आदेश 5 फरवरी 24 को दिए गए जिसमे पुलिस द्वारा की गयी जब्ती को गलत पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त संपत्ति को वैधानिक रूप से अर्जित किया जाना पाया। जिलाधिकारी के आदेश पर घर का ताला खुलने से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।