Yashraj Mukhate made a parody mashup on Rahat Fateh Ali Khan
मुंबई । ‘रसोड़े में कौन था’, ‘पावरी’ और ‘बिगनी शूट’ जैसे हिट गानों के बाद सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर यशराज मुखाटे पाकिस्तानी प्लेबैक सिंगर राहत फतेह अली खान के साथ एक और पैरोडी मैशअप लेकर आए हैं।
राहत फतेह अली खान पर यशराज मुखाटे का वीडियो तब सामने आया है जब पाकिस्तानी प्लेबैक सिंगर द्वारा अपने एक छात्र को बोतल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के पैरोडी ट्रैक में सिंगर का एक पुराना वीडियो है जिसमें वह स्टेज पर नजर आ रहा है और कह रहा है: ”मेरी जो जिंदगी है वो आप लोगों के वजह से होने की वजह से है। ये जो फन है, फनकारी है ये आप लोगो के एप्रिसिएट की वजह से है।”
ट्रैक बनाने के बारे में बात करते हुए मुखाटे ने आईएएनएस से कहा, “यह बहुत मजेदार था।”
मुखाटे ने कहा, ”मैं इस वीडियो को यूट्यूब पर बहुत लंबे समय से देख रहा हूं और मैं हमेशा इस पर कुछ बनाना चाहता था क्योंकि कॉन्टेक्स्ट और जिस तरह से वह बोल रहे हैं, मुझे यह बहुत मजेदार लगा और लोगों ने इसे अब पसंद किया है और यह बहुत अच्छा ट्रैक बन गया।”
राहत फतेह अली खान को ‘बोल ना हल्के हल्के’, ‘मैं जहां रहूं’, ‘तेरी ओर’ और ‘दिल तो बच्चा है’ जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है।