नई दिल्ली । देश में अब तक करीब 77 प्रतिशत या 14.88 करोड़ ग्रामीण परिवारों को ‘नल जल कनेक्शन’ उपलब्ध कराये जा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। जल जीवन मिशन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 19.31 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 19,31,21,778 ग्रामीण परिवारों में से अब तक कुल 14,88,16,184 परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है।
आंकड़ों से पता चलता है कि देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘नल जल कनेक्शन’ का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर लिया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नल जल कवरेज 75-100 प्रतिशत के बीच है और पांच राज्यों में यह कवरेज 50-75 प्रतिशत है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में यह कवरेज 50 प्रतिशत से कम है।
केंद्र सरकार की ओर से 2019 में शुरू किए गए जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।