मथुरा। महानगर के प्रमुख चौराहा होली गेट स्थित एक कटे फटे नोट बदलने की दुकान से बीती रात नकब जनी कर लाखों रुपए की नगदी चोरी होने का समाचार प्रकाश में आया है । चोरी की सूचना मिलने पर आज बाजार के काफी संख्या में दुकानदार एकत्रित हो गए और मौके पर पुलिस पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने महानगर के होली गेट क्षेत्र स्थित ब्रजवासी मिठाई वालो की दुकान के सामने फटे पुराने नोट की दुकान में नकब जनी कर लाखों रुपए उड़ा दिए। घटना की जानकारी देते हुए दुकान स्वामी सत्य प्रकाश अग्रवाल पुत्र वेद प्रकाश अग्रवाल बलकेश्वर आगरा ने बताया कि करीब रु पांच लाख नकद दुकान में रखे हुए थे। यही नहीं चोर फटे हुए नोटों को भी ले जाने में सफल रहे। बताते हैं दुकानदार प्रतिदिन आगरा जाता था और सुबह दुकान पर आता था।