मथुरा। कोविड से मृत लोगों के अंतिम संस्कार पर मथुरा वृंदावन नगर निगम आठ हजार रुपए धनराशि व्यय करेगा जिसमे 7 हजार रु लकड़ी आदि बचे एक हजार रु में 4 00/- रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के मेहनताने हेतु 600/- रूपये दिया जायेगा। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगीद्वारा घोषणा की गयी थी कि कोविड से मृत व्यक्ति के दाह संस्कार पर आने वाला ख़र्चा सरकार उठाएगी जिस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने अपने आवास पर बैठक की जिसमें श्मशान घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया। इस व्यवस्था का प्रभारी महेश काजू को बनाया गया है। श्री काजू सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह के निर्देशन में कार्य को अंजाम देंगे।
बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने निर्णय लिया कि असहाय, अक्षम कोविड धनात्मक व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु 8000/- रूपये नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की ओर से व्यय किया जायेगा जिसके अन्तर्गत 7000/- रूपये लकडी व सामग्री हेतु एवं 400/- रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के महनताने हेतु 600/- रूपये दिया जायेगा। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण एवं देख-रेख हेतु ध्रुव घाट पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है । जिसमें प्रातः 08ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक महेश काजू प्रभारी मो. 8923760614 सह प्रभारी प्रीतम तथा सांय 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक सुरेश सेठी प्रभारी मो. 9897684970 अजय सह प्रभारी मौजूद रहेंगे । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को देखते हुए श्मशान घाट पर बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे वहां प्रभावित परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान कराएंगे।
नगर आयुक्त की इस व्यवस्था पर बृजवासी मिठाई वाला ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल बृजवासी ने कहा की यह कदम वास्तव में पीड़ित को मलहम लगाने जैसा होगा इसमें यदि निगम को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो वह उसके लिए तैयार हैं।
You have mentioned very interesting details! ps nice web site.Blog monetyze