खुलासा : मथुरा में मासूम बालिका की हत्या सगे तहेरे भाई ने की थी

मथुरा। करीब 48 घंटे पूर्व हुई तीन साल की अबोध बालिका की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी तहेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त ने परिवार को सबक सिखाने के लिए यह नृसंश कृत्य किया था।
थाना मांट के गांव बिलन्दपुर में बीती 25 जनवरी को तीन वर्ष की मासूम की गला रेतकर हत्या किसी और ने नही ताऊ के लड़के ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे चोरी की पुरानी रंजिश का बदला लेने को मासूम की हत्या की थी। शानिवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि गुरुवार को गांव बिलन्दपुर में तीन वर्ष की प्रियल पुत्री हाकिम सिंह की घर में गला रेतकर हत्या हुई थी। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने गांव भद्रवन मदन होटल के पास से अरुण पुत्र बबलू सिंह मृतका के ताऊ के लड़के को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20 नवंबर 2023 को धनतेरस के दिन आरोपी अरुण ने हाकिम के घर में चोरी की थी जिसमें दो अंगूठी और मंगलसूत्र चुराया था। मृत बालिका के पिता ने अरुण के साथ मारपीट की थी इसी बात से आहत होकर उसने अपनी चचेरी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी के पास से छुरा बरामद किया है। एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि अभियुक्त को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में सख्त पैरवी की जाएगी।
आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना मांट राकेश कुमार एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों का मुख्य रोल रहा। पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन और सीओ मांट गुंजन सिंह मौजूद रहे।