लखनऊ। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आई ए एस शिशिर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निदेशक सूचना शिशिर ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस अवसर पर संबोधित करते कि शिक्षा और स्वास्थ्य में हमने प्रगति की हैं। हम प्रजातंत्र में मजबूत होकर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन चुनौतियां अब भी हैं। उनको हल करना है। सीईओ ने कहा कि हमारी दिनचर्या ऐसी हो गई है कि सुबह से शाम कब हो जाती है पता ही नहीं चलता। हम गैजेट्स में व्यस्त रहते हैं। हमने देश व समाज के लिए क्या किया है यह सोचने की जरूरत है। राष्ट्रीय पर्व इसीलिए मनाया जाता है ताकि हम कुछ वक्त निकालकर इस देश और समाज के लिए अच्छा करने की सोच सकें। हमें आजादी का यह अमृतकाल कितने बलिदानों से मिला हैं यह नहीं भूलना चाहिए। आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ राष्ट्र व सभ्य समाज देना हमारा उत्तरदायित्व है। राष्ट्रीय पर्व के लिए समय निकालें और उसे उत्सव के रूप में मनाएं।