वृंदावन। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन इलाके में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जोड़ों पर जारी है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से यमुना खादर में वारह घाट पर बने दो पक्के मकानों को जेसीबी से जमीदोज कर दिया। इस क्षेत्र में करीब तीन दर्जन लोगों को नोटिस दिए गए हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल के कारण विरोध करने वालो की कुछ नहीं चल पाई। ये दोनों मकान वैधनाथ महाराज और जितेंन्द्र कुमार तिवारी के बताये गए है।
प्राधिकरण द्वारा निरंतर अवैध निर्माण के सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खादर में अवैध मकान बनाकर रहने वालो की नींद उड़ गयी है।
ओएसडी प्रसून द्विवेदी के अनुसार वाद स. 208/2023 एवं 210/2023 में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वृंदावन थाना की पुलिस के सहयोग से एवं प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता राजेश्वर सिंह एवं अवर अभियंता एस डी पालीवाल व अनिल कुमार सिंघल की उपस्थित में की गयी ।