मथुरा। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के नेता महेश काजू ने सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नवागत नगर आयुक्त शशांक चौधरी का बुके देकर स्वागत किया। सफाई कर्मी नेता श्री काजू ने नगर आयुक्त को पटुका पहनते हुए आश्वत किया कि वह नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन को भरपूर सहयोग करेंगे।
उन्होंने नगर आयुक्त से आग्रह किया कि सफाई कर्मचारियों की कई समस्याएं लंबे समय से लंबित चल रही है उन पर आवश्यक कार्रवाई जरूरी है। इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया की वह नगर निगम की परिस्थितियों को समझने के पश्चात जायज कार्रवाई को अंजाम देंगे।