मथुरा। हिंदुओं के देवी देवता और उनके पुण्य तीर्थ स्थलों की छवि बिगाड़ने के लिए कुत्सित मानसिकता के लोग हर समय आगे रहते हैं। खास बात यह है कि अपने धर्म समुदाय की खिल्ली उड़ाने में सबसे ज्यादा हिंदू समाज के लोग ही आपको आगे मिलेंगे।
ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया है जहां वृंदावन की एक तम्बाकू फर्म द्वारा जो बीड़ी बेचने का काम करती है उसने अपने दिनेश बीड़ी 555 के बंडल पर मथुरा के सबसे अधिक पुण्य तीर्थ स्थल विश्राम घाट जहां पर प्रभु श्रीकृष्ण जी ने कंस का वध करने के बाद विश्राम किया था उसकी फोटो छाप दी है। बंडल से बीड़ी खत्म होने के बाद उसको सड़कों पर लोग पैरों से रौंद रहे हैं नाली में फेंक रहे हैं जिसको देखकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
इसमामले में एक शिकायत युवा अधिवक्ता गौरव चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन से की है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है।