मथुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑपरेशन त्रिनेत्र दृष्टि के तहत लगेगी जगह-जगह तीसरी आंख

मथुरा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऑपरेशन त्रिनेत्र व दृष्टि के तहत पुलिस प्रशासन लोगों से अपने घर-दुकान आदि क्षेत्रों में सीसी कैमरा लगवाने के लिए जगह जगह बैठक कर प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में एक बैठक सुरीर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सभ्रांत नागरिक, व्यापार मंडल और भट्ठा संचालकों के साथ पुलिस की बैठक हुई जिसमें पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र व दृष्टि के तहत लोगों से अपने घर और प्रतिष्ठान पर सीसी कैमरा लगवाने की बात पर जोर दिया।
इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला शक्ति मिशन, महिला अपराध और एंटी रोमियो स्क्वायड आदि के बारे में जानकारी दी। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौलिक सुरक्षा के तहत सीसी कैमरा सभी लोग अपने प्रतिष्ठान व आवास पर जरूर लगवाएं।
बैठक में उपस्थित लोगों ने सीसी कैमरे लगवाने का भरोसा दिया। कुलदीप लवानियां, गिरिराज सिंह प्रधान, शेरा प्रधान, ओमवीर सिंह, मोती रावत, कोकी सेठ बच्चू सिंह गणेश वार्ष्णेय दीपा प्रधान बांकेलाल प्रधान वीरेंद्र सिंह प्रधान मुकेश सिंह सुखवीर सिंह सोमवीर सिंह होशियार सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।