मथुरा। शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव भार्गव उर्फ़ वीनू का आज लंबी बीमारी जल्दी के चलते स्वर्गवास हो गया। वैभब भार्गव बीजेपी की वरिष्ठ नेता और नगर पालिका परिषद मथुरा की पूर्व उपाध्यक्ष रही सुशील भार्गव और के जी भार्गव के इकलौते पुत्र थे। वे मथुरा की राष्ट्रीय कृत बेंको के अधिवक्ता के साथ दीवानी न्यायालय में वकालत करते थे, 56 वर्षीय स्व. वैभव भार्गव ने अपने पीछे दो बच्चे समृद्धि भार्गव एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वही दूसरा तेज प्रकाश भार्गव नोएडा में कंपनी में कार्यरत हैं ।
उनकी धर्मपत्नी शिक्षा विभाग में प्रधान अध्यापक है और वर्तमान में राधा वेली में निवास कर रही है। उनका पिछले दिनों से सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां सुबह करीब 6.30 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और सचिव अरविंद कुमार सिंह सहित सभी अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर श्रृद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया है। इनके अलावा बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, अवधेश सिंह चौहान, संतोष कुमार शर्मा, सुनील भार्गव, नन्द किशोर उपमंन्यु, अजीत तेहारिया, सचिन परिहार, विजय कुमार तोमर, राजेंद्र माहेश्वरी, प्रभात चतुर्वेदी, मोहन श्याम शर्मा सहित भार्गव सभा और ब्राह्मण सभा आदि अन्य सामाजिक संगठनों ने भी शोक व्यक्त किया है।