मथुरा । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत यमुना पर लक्ष्मी नगर में अवैध रूप से संचालित एक घी निर्माण केंद्र पर छापा मारा। फार्म के मालिक द्वारा मौके पर कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान घी की पैकिंग तथा मैन्युफैक्चरिंग मानकों को ताक पर रख की जा रही रही थी। घी में गंभीर मिलावट का संदेह होने पर एक नमूना जांच हेतु संग्रहित का प्रयोगशाला भेजा जा रहा है साथ ही लगभग 1200 किलोग्राम 85 टीन घी को जिसकी कीमत लगभग 8 लख रुपए है को जब्त कर लिया गया है साथ ही संबंधित का मालिक को कारोबार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा श्री राम भवन भरतपुर गेट स्थित राजेश ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण कर संदेह होने पर तिल तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया । होलीगेट स्थित शंकर मिठाई वाला से पनीर का सैंपल जांच हेतु संग्रहित किया गया । बताया जाता है शंकर मिष्ठान भंडार से कुछ लोगो ने पनीर खरीदा था जिसमे उन्होंने दुकानदार से खट्टा होने की शिकायत की थी लेकिन दुकानदार ग्राहक को संतुष्ट नहीं कर पाए। जिस पर शिकायत की गयी।
सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में कार्रवाई के दौरान टीम में एसपी तिवारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा देवराज सिंह, एस एस निरंजन खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सहायक ताराचंद धारियां रिया उपस्थित रहे।