अनुज सिंघल
फरह। शनिवार को प्रोपर्टी डीलर मुकेश अग्रवाल के यहां हुई एक करोड की चोरी में पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। फरह पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी को चोरी किये हुये रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्रोपर्टी डीलर मुकेश अग्रवाल हाल निवासी आगरा का फरह के मुख्य बाजार में एक शापिंग काम्पलैक्स है जिसमें कुछ दुकानें और एक स्कूल किराये पर चलता है। स्कूल को संचालन कृष्णकांत पचौरी निवासी गढी पचौरी द्वारा किया जाता है। काम्पलैक्स में बनी एक दुकान में मुकेश अग्रवाल की अपनी एक तिजोरी रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश अग्रवाल ने उस तिजोरी में 28 मई को एक करोड रुपये रखे थे। रुपये रखते समय कृष्णकांत पचौरी की पत्नी ने उनको देख लिया। मुकेश पैसे रख के आगरा चले गये। कल जब वह वापिस आये थे तो टूटी तिजोरी को को देखकर पुलिस को सूचना दी गयी।
पुलिस हरकत में आयी और पैसे की बरामदगी के लिये तुरंत वहां रह रहे किरायेदारों से पूछताछ की। शक के आधार पर पुलिस ने स्कूल संचालक कृष्णकांत पचौरी को पकड लिया। कडाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने 16 जून को घटना को अंजाम दिया है। गैस कटर से तिजोरी को काटकर उसने रुपये लूट लिये। पुलिस ने उसके घर से भी रुपये की बरामदगी कर ली है। साथ ही पुलिस ने तिजोरी काटने वाले मखदूम रोड, फरह निवासी लीला को भी पकड लिया है। उसके पास से तिजोरी काटने के एवज में लिये गये 5.5 लाख रुपये की बरामदगी भी कर ली है जबकि फरह स्थित फरादेवी मन्दिर के पीछे से कृष्णकांत पचौरी के घर से 89 लाख रुपयों की बरामदगी की है।