मथुरा। प्रचंड गर्मी के प्रभाव को देखते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के संविदा कर्मियों ने राजकीय संग्रहालय गेट पर ठन्डे शर्बत की प्याऊ का आयोजन किया। इससे केआर कालेज रोड से गुजरते हुए लोगों ने गर्मी में शर्बत का आनंद लिया।
जून माह में तापमान निरंतर ऊंचाइयां छू रहा है। इस भीषण गर्मी में राह चलते लोगों का बुरा हाल है। इस स्थिति को ध्यान रखते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के संग्रहालय स्थित कार्यालय के मुख्य गेट पर संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को प्याऊ लगाई । इस दौरान राह चलते लोगों को मीठा शर्बत वितरित किया। बड़ी संख्या में कालेजों के छात्र छात्राओं ने मीठा और ठंडा शर्बत का आनंद उठाया। प्याऊ पुराने बस स्टेंड और डेम्पीयर नगर से केआर बालिका महाविद्यालय, केआर पीजी महाविद्यालय के लिए जाने वाले रास्ते पर लगाई गई थी।
प्याऊ संचालन में ऋषि अरविंद शर्मा नंदू सचिन यादव पुनीत शर्मा सीताराम योगेश सैनी पवन शर्मा मनजीत ठाकुर प्रमोद शर्मा नीरज व्यास नंदन शर्मा रंजन चौधरी कमल सिंह राजेंद्र असगर पाराशर धर्मवीर अमित सक्सेना अमित खान प्रशांत यादव अजय शर्मा प्रशांत बघेल दीपक शर्मा लकी सैनी शाहिद प्रियांशु शर्मा निक्की राजेश सैनी दिनेश सैनी प्रीतम सिंह राजू मनीष अर्पित भार्गव कौशल बाबू रीवा सरकार गोपाल अनुराग राधेश्याम यादव सर्वर कृष्णा हरवीर मनोज सैनी शैलेंद्र एवम समस्त ड्राइवर ने सहयोग किया।