गोवर्धन। गोवर्धन एस डीएम पर सीयूजी नंबर न उठाने के मामले में भाजपा नेता ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने इस संबंध में एस डीएम के इस रवैया पर नाराजगी व्यक्त करते कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी है ।
गौरतलब है कि मथुरा के गोवर्धन तहसील परिसर में आज डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में माह के तीसरे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में भाजपा नेता महादेव शर्मा ने एस डीएम नीलम श्रीवास्तव के फरियादियों के प्रति व्यवहार पर सवाल खड़े किए। डीएम से शिकायत करते हुए महादेव शर्मा ने कहा सीएम योगी अधिकारियों को सीयूजी नंबर उठाने और फरियादियों से मधुर व्यवहार के शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हैं। उन्होंने कहा एसडीएम नीलम श्रीवास्तव फोन रिसीव नहीं करती हैं। कल उन्हें कई बार फोन किया दो बार फोन रिसीव नहीं किया, तीसरी बार फोन करने पर उत्तेजित हो गईं।
एस डीएम बोलीं ऐसी क्या आफत हो गई ?
तीसरी बार में फोन रिसीव किया और भाजपा नेता से एस डीएम बोली, ऐसी क्या आफत हो गई, भाजपा नेता महादेव शर्मा ने गोवर्धन क्षेत्र में मिट्टी खनन की शिकायत की इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एस डीएम उस समय किसी काम में व्यस्त थीं फिर भी एसडीएम को कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।