T20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने बहुत बड़ा उलट फेर करते हुए विश्व विजेता रही टीम ऑस्ट्रेलिया को पांच गेंद शेष रहते 21 रन से बुरी तरह पराजित कर दिया है। सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अब कल भारत से भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस करारी हार से समूचे क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 127 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से गुल बदीन ने चार ओवर में चार विकेट लिए वही नवीन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार वनडे विश्व कप और 1 बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है
अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी दिग्गजों से भरी कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 19.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान मिचेल मार्श 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर ट्रेविस हेड खाता तक नहीं खोल पाए. स्टोइनिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैथ्यू वेड 5 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए. इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके. एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए।