नई दिल्ली। 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण आज शाम 4 बजे से शुरू होगा। केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को ये घोषणा की थी कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का 1 मई से टीकाकरण किया जाएगा।
आज सुबह आरोग्य सेतु ऐप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण का पंजीकरण आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर आज शाम 4 बजे से शुरु किया जाएगा। साथ ही 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए 1 मई को कितने टीकाकरण केंद्र तैयार हैं, इसके आधार पर राज्य सरकार के केंद्रों और निजी केंद्रों पर नियुक्तियां की जा रही हैं।
सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तीसरे चरण में वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को पंजीकरण कराने के लिए अस्पतालों या वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
सरकार ने कहा है, “18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए केवल सेल्फ रजिस्ट्रेशन और एडवांस एप्वाइंटमेंट की अनुमति होगी। वॉक-इन की कोई अनुमति नहीं होगी।”
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीका बनाने वाली कंपनियों द्वारा अपनी मासिक सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) की 50 प्रतिशत खुराक भारत सरकार (जीओआई) को आपूर्ति कराई जाएंगी और शेष 50 प्रतिशत खुराक की आपूर्ति राज्य सरकार और बाजारों में कराई जाएंगी।
सभी टीकाकरण राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और सभी के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
Wow, wonderful weblog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make blogging look easy. The overall glance of your site is magnificent, as well as the content material!
You can see similar here sklep internetowy
It’s appropriate time to make some plans for the
longer term and it’s time to be happy. I have learn this post and if I may just
I desire to counsel you some interesting things or suggestions.
Maybe you can write next articles referring to this
article. I desire to read even more things approximately it!
I saw similar here: Ecommerce