मथुरा। वृंदावन में मंगलवार को हुए हादसे के पश्चात जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आज वृंदावन में जोरदार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसकी कमान स्वयं नगर आयुक्त अनुनय झा ने संभाल रखी थी। अभियान के दौरान निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों पर ₹63 हजार रु का जुर्माना भी ठोका है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उनकी ढकेल खोखा अन्य समाज को जब्त किया गया है।
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा आगामी हरियाली तीज व जन्माष्ठमी पर्व पर तीर्थ यात्रियो/श्रद्धालुओं सुगम दर्शन को देखते हुए बुधवार को प्रेम मन्दिर से हरिनिकंजु चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान की कमान में नगर आयुक्त अनुनय झा अजय जैन उपजिलाधिकारी सदर, क्रान्ति शेखर सिंह अपर नगर आयुक्त संभाले हुए थे। उक्त अभियान में नगर निगम के अलावा लोनिवि, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, तहसील की अधिकारी शामिल थे। सर्वप्रथम रमणरेती पुलिस चौकी से लेकर हरिनिकुन्ज चौराहे तक एस डी एम सदर अजय जैन एनाउसमेन्ट करते हुये चल रहे थे। उन्होंने अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अपरान्ह 02ः00 बजे तक का समय देते हुये अनुरोध किया गया। उसके पश्चात दोपहर 02ः30 बजे प्रेम मन्दिर से
क्रान्ति शेखर सिंह अपर नगर आयुक्त, मयंक यादव उप नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर लोकेश नायव तहसीलदार राखी शर्मा नैतृत्व में अतिक्रमण
अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत अवैध अतिक्रमण पर जुर्माना लगाते हुए 63000 हजार की वसूली की गई तथा ढकेल, खोके व अन्य सामान जब्त किया गया तथा भविष्य में फुटपाथ व रोड के किनारे व सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दे गई।
नगर आयुक्त सख्त निर्देश दिये गये है कि अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर जुर्माने के साथ साथअतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की भी कार्यवाही की जायेगी। अभियान में सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता कर अधीक्षक हरिकृष्ण गुप्ता कार्यालय प्रभारी श्री गोपाल वशिष्ट राजस्व निरीक्षक नजूल गंगाराम राहुल चतुर्वेदी नीरज कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष चन्द सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं प्रवर्तन टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.