मुंबई । हिंदी सिनेमा में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘ताल’ के 25 साल पूरे हो गए हैं। यह 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म की कहानी ने जहां लोगों को सीट से बांधे रखा, वहीं गानों ने झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘ताल से ताल मिला’, ‘इश्क बिना’, ‘कहीं आग लगे लग जावे’, ‘रमता जोगी’ जैसे फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। ‘रमता जोगी’ गाने को लेकर दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने एक किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के ‘रमता जोगी’ गाने पर परफॉर्म किया था।
फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर लीड रोल में थे। बताया जाता है कि अनिल कपूर के किरदार के लिए उनसे पहले गोविंदा और आमिर खान से बात की गई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद यह ऑफर अनिल कपूर की झोली में गिरा।
अनिल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर ‘ताल’ के सेट की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “25 साल पहले ‘ताल’ के साथ जुड़ने का मौका मिला। विक्रांत कपूर का किरदार निभाना यादगार रहा और मैं सुभाष घई का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।” ‘रमता जोगी’ की कहानी खास है। सरोज खान ने वो दिन बचा लिया, जब फराह खान कोरियोग्राफ नहीं कर सकती थीं।”
एक्टर ने कहा कि ‘रमता जोगी’ फिल्म का उनका पसंदीदा गाना है। उन्होंने आगे कहा, “जो बात इसे वाकई खास बनाती है, वह है इसके पीछे की कहानी। पहले फराह खान को इस गाने को कोरियोग्राफ करना था, लेकिन उन्होंने आखिरी समय में इसे छोड़ दिया! इसके बाद कोरियोग्राफर सरोज खान ने शूटिंग से ठीक एक रात पहले इसमें कदम रखा।” “मैं एक्साइटेड इतना था कि मैंने बिना किसी रिहर्सल के इस गाने को कर लिया! बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना अपने आप में एक रोमांच था!”
एक्टर ने इसे शानदार एक्सपीरियंस बताया। उन्होंने आगे लिखा, “सबसे बड़ी बात यह है कि ‘ताल’ ने उस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर मेरे लिए सभी मेजर अवॉर्ड जीते, जिसमें फिल्मफेयर, ज़ी, आईफा और स्क्रीन अवॉर्ड्स शामिल हैं! यह वाकई शानदार एक्सपीरियंस था। म्यूजिक, डांस और ड्रामा के कई और साल आने की कामना करता हूं!”
“ताल” का निर्देशन सुभाष घई ने किया है। इसमें अमरीश पुरी और आलोक नाथ भी लीड रोल में थे। फिल्म का प्रीमियर शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह मानसी (ऐश्वर्या) और मानव (अक्षय) के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इसमें मानव ट्रिप पर मानसी के शहर आता है, और देखते ही उसे प्यार हो जाता है। धीरे-धीरे मानसी को भी उससे प्यार हो जाता है। लेकिन लाइफस्टाइल और सोसाइटी स्टेटस के चलते मानव के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता है और वह मानसी और उसके पिता का अपमान करते हैं। बंबई में अपमान का घूंट पीने के बाद जब वह थक-हारकर एक जगह बैठते हैं, तो उनकी मुलाकात विक्रांत (अनिल कपूर) से होती है, जो मानसी को सेलिब्रिटी बना देता है। इस दौरान विक्रांत मानसी से शादी करने की बात कहता है, लेकिन मानव उससे अपने प्यार की भीख मांगता है और उसकी जिंदगी में वापस आने की कोशिश करता है। अनिल कपूर की बात करें तो हाल ही में वह ‘सावी’ में नजर आए थे। इसमें दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे भी हैं। यह फिल्म 2008 की फ्रेंच फिल्म ‘एनीथिंग फॉर हर’ की रीमेक है। यह सावित्री और सत्यवान की कहानी से प्रेरित है। इसमें एक हाउसवाइफ इंग्लैंड की एक जेल से अपने पति को बाहर निकालने की कोशिश करती है।