नई दिल्ली. भारत के उदीयमान रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीत लिया है. अमन ने पेरिस खेलों के 14वें दिन प्यूर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से हराया. भारत का इस ओलंपिक में यह ओवरऑल छठा मेडल है. इस तरह भारत ने पिछले 4 ओलंपिक से कुश्ती में मेडल जीतने की प्रथा को बरकरार रखा. भारतीय पहलवान साल 2008 से 2024 तक लगातार ओलंपिक में पदक जीतते आए हैं.
उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए. भारत का पेरिस ओलंपिक में यह छठा पदक है. इससे पहले निशानेबाजी में मनु भाकर ( 10 मीटर एयर पिस्टल ), मनु भारत और सरबजोत सिंह ( 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ), स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस ) और भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते जबकि स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल किया.
इससे पहले, अमन सहरावत सेमीफाइनल में टॉप सीड जापान के रेई हिगुची से हार गए थे. इस हार के साथ उनका गोल्ड जीतने का सपना टूट गया था. हरियाणा के अमन ने अपने दोनों शुरुआती बाउट तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीते थे. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीयन चैंपियन नॉर्थ मासेडोनिया के व्लादिमिर इगोरोव को 10-0 से शिकस्त दी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलीमखान अबाकारोव को 12-0 से पटखनी दी.