मथुरा। मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली आवास पर मुलाक़ात के दौरान छटीकरा फ्लाई ओवर पर राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये अतिरिक्त अंडरपास बनाने का आग्रह किया जिस पर श्री गडकरी ने सहर्ष सहमति जता दी।
महापौर विनोद अग्रवाल ने श्री गडकरी को बताया कि राधाकुण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों को वृन्दावन कट तक आने के लिये या तो उल्टी तरफ से आना पड़ रहा है या अतिरिक्त 5 किलोमीटर का चक्कर काट कर वापस आना पड़ रहा है। उल्टी तरफ से वाहन आने की वजह से वहाँ रोजाना एक्सीडेंट और जाम की स्थिति बनी रहती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
मुलाक़ात करने वालों में भाजपा नेता प्रमोद बंसल जिला मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी सुधांशु खंडेलवाल मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.