दुूबई । भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया । स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के खिलाफ न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। भारत ने ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर अजेय अभियान जारी रखा। रोहित शर्मा की सेना ने ग्रुप चरण में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी
भारत इस मुकाबले में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके, जो चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी में स्पिनरों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले साल 2004 में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने केन्या के खिलाफ आठ विकेट चटकाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी एकमात्र गेंदबाज रहे जो खाली हाथ रहे। उन्होंने हालांकि, इस मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की।
वरुण ने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। वहीं, कुलदीप को दो (डेरिल मिचेल और विल ओरोरुर्के) विकेट मिले जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके। तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली जबकि शमी के हाथ खाली रहे।