मथुरा। जेसीआई मथुरा कालिंदी द्वारा एम डी फार्म पर तीज उत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमेंअपने बृज की संस्कृति को ध्यान में रखते मन मयूरा नाचे थीम रखी गई। पूरा स्थान बगीचे की तरह सजाया गया सर्वप्रथम पंक्चुअलिटी लक्की ड्रॉ निकाला गया जिसमें बबिता गुप्ता ने बाजी मारी उसके बाद तीज़ स्पेशल हाउसी खिलाई गई जिसमें सावन थीम को ध्यान में रखते हुए सभी को उपहार दिए गए पश्चात क्लब की सदस्याओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी सबसे पहले अध्यक्षा ममता अग्रवाल और गर्विता अग्रवाल ने मयूर सावन स्पेशल नृत्य से सभी का स्वागत किया।
मिताली नीलिमा अग्रवाल ने हरियाणवी नम्रता श्वेता मीरा निधि ने बिहार की कजरी रौनक शिल्पी ने राजस्थानी लोकनृत्य मीरा अग्रवाल अमला साधना चौधरी दीपशिखा कविता तृप्ति ने मल्हार किरण चुग लता अरोरा ने पंजाबी लोक नृत्य और ज्योति मित्तल कविता चंदानी ने राधा कृष्ण की सखियों का नृत्यआदि बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सभी सदस्यों ने मयूर के रंगो के परिधान पहने रूपाली गर्ग प्रिया महेश्वरी ने रोचक तरीके से मंच संचालन किया। कार्यक्रम में सावन से संबंधित गेम्स भी खिलाए गए सभी को आकर्षक उपहार दिए गए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल व संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष मनीषा जैन निधि शर्मा रश्मि शोरा अल्का अग्रवाल आदि सदस्या मौजूद रहीं।