मथुरा । साध्वी ऋतंभरा जी के आश्रम वात्सल्य ग्राम में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह और 1 जनवरी को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पधार रहे हैं जिसके कारण प्रशासन ने मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम के आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन क्षेत्र घोषित किया है।
31 दिसंबर को अमित शाह गृह मंत्री, भारत सरकार एवं 1 जनवरी को राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री तथा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री का आना प्रस्तावित है। उपरोक्त अतिविशिष्ट महानुभावों को विभिन्न आतंकवादी संगठन, देश विरोधी शक्तियों से जीवन भय है तथा विभिन्न विरोधी राजनैतिक विचारधारा/ समूहों द्वारा गुब्बारे, ड्रोव आदि के माध्यम से विधि विरुद्ध विरोध किये जाने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने पत्र में दिनांक 31दिसम्बर से 1 जनवरी तक वात्सल्य ग्राम वृन्दावन के आस-पास के क्षेत्र को नो-फ्लाईंग जोन घोषित करने का अनुरोध किया है
जिसके क्रम में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वात्सल्य ग्राम वृन्दावन के आस-पास के क्षेत्र को नो-फ्लाईंग जोन घोषित किया है ।
इनके अलावा 31 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी समारोह भाग लेने मथुरा आ रहे हैं।