मथुरा। श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के ट्रस्टी का कहना है कि वृंदावन क्षेत्र के डालमिया बाग में हरे वृक्ष काटने वाले प्रकरण का उनसे कोई सरोकार संबंध नहीं है। इस संबंध में जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि सैकड़ो वृक्षों के कटान में चर्चा में आए वृंदावन स्थित डालमिया फॉर्म से देश के प्रतिष्ठित डालमिया परिवार अथवा औद्योगिक ग्रुप का कोई संबंध नहीं है।
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण से जुड़े डालमिया लोगों से सुप्रसिद्ध डालमिया परिवार के लोगो का कोई लेना देना नही है। ज्ञात रहे की विष्णु हरि डालमिया परिवार के तीन सदस्य जन्म स्थान के ट्रस्टी हैं।