मथुरा। शहर के प्रख्यात ज्वेलर्स समाजसेवी डैंपियर नगर निवासी जगदीश बंसल की बीती रात्रि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नियति अस्पताल में मृत्यु हो गई है । उनकी मृत्यु की खबर से लोग हतप्रभ रह गए हैं । करीब 65 वर्षीय हंसमुख स्वभाव के धनी जगदीश बंसल को तीन-चार दिन पूर्व फीवर आया और ऑक्सीजन लेवल भी कम हुआ था उनको ठीक-ठाक स्थिति में सदर बाजार में उनके बहनोई डॉ एसबी अग्रवाल के नर्सिग होम में भर्ती करा दिया गया। हालत में ज्यादा लाभ न देखते हुए परिजन उन्हें बाहर ले जाना चाह रहे थे लेकिन कहीं कोई बेड आदि की व्यवस्था ना होने के कारण नियति अस्पताल में ही उनको भर्ती करा दिया गया । वहां उनके 2 रेमडिसिमर इंजेक्शन भी लगाए गए। यह इंजेक्शन परिजनों ने बड़ी मुश्किल से जुगाड़ करके पंद्रह- पंद्रह हजार रू में खरीदे। इंजेक्शन लगने से उनको आंशिक लाभ भी हुआ लेकिन अचानक बीती रात्रि 11:00 बजे वह अस्पताल में स्वर्ग सिधार गए।
उनके शुभचिंतकों का कहना है कि अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई में कुछ गड़बड़ होने से उनकी मृत्यु हुई है हालांकि इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो सकी है। श्री बंसल की मृत्यु की खबर से जनपद में खासकर प्रतिष्ठित व्यापारी सराफा समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। आज प्रातः उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । उनके मित्र देवेंद्र गौतम गुड्डू ने बताया कि वह कोरोना काल को लेकर काफी सजग थे सभी को सावधान रहने की सलाह देते थे स्वयं भी कहीं आना जाना बंद कर रखा था। वर्तमान में वह गोवर्धन होटल के समीप मैरिज होम का निर्माण कराने में लगे हुए थे । हर समय उनके मास्क लगा रहता था। जगदीश बंसल का होली गेट अंदर बंसल ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। उनके निधन से उमाकांत चतुर्वेदी एडवोकेट सतीश अग्रवाल बृजवासी पवन चतुर्वेदी ब्रज बिहार प्रभात अग्रवाल पी के ज्वेलर्स शिव शंकर अग्रवाल गुरु कृपा होटल आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोगों से सजगता बरतने का आग्रह किया है।