मथुरा। अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 6 अगस्त को होटल क्रिस्टल इन डेम्पियर नगर मथुरा महानगर में आयोजित होने जा रही है जिसमे प्रदेश के प्रत्येक जिले से व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने बताया कि 6 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी जिसमें व्यापारी नेता समाज में आ रही समस्या संगठन मजबूती एवं व्यापार में सुरक्षा व्यवस्था जैसे अन्य विषयों पर मंथन करेंगे। जिला महामंत्री साकेत बाबू अग्रवाल ने बताया कि बैठक जिला एवं महानगर मथुरा के संयुक्त तत्वाधान मैं होगी। समाजसेवी पंडित योगेश कुमार द्विवेदी को मुख्य संयोजक चुना गया है।
जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा एवं महानगर महामंत्री दीपक सिंघल ने बताया कि प्रदेश से आने वाले व्यापारी नेताओं के स्वागत की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बैठक में व्यापारी रत्न सम्मान से व्यापारी नेताओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री संजय गर्ग चिराग अग्रवाल वृंदावन अध्यक्ष नीरज गौतम राया अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल कोसीकला अध्यक्ष डी के खंडेलवाल युवा अध्यक्ष मयंक अग्रवाल नीरज मौर्य टिंकू अग्रवाल ललित अग्रवाल एडवोकेट आदि संयोजक मंडल के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।